सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल मुख्य बाजार स्थित यूनियन बैंक के गेट पर लोगों की भीड़ तथा सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन को देखते हुए चांडिल बीडीओ नूतन कुमारी ने लोगों को फटकार लगाई तथा सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल मे पालन करने को कहा। बैंक गेट के समक्ष लोगों की भीड़ को लेकर बैंक पदाधिकारी के रवैये पर नाराजगी जताते हुए बैंक पदाधिकारियों से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन कराने को लेकर यथासंभव उपाय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में बैंकों में भीड़ नहीं होनी चाहिए। बीडीओ ने बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर एलडीएम से भी बात की। उन्होंने चांडिल बाजार में खुले हुए मोबाइल दुकान एवं अन्य गैर आवश्यक खुले हुए दुकानों को बंद कराया। बीडीओ के औचक जांच करते देख कई दुकानों के पास जमी भीड़ छंटने लगी। बगैर मास्क घूम रहे लोगों को बीडीओ ने फटकार भी लगाई। इसके अलावे बीडीओ ने चैनपुर में वैक्सिनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया।