चाईबासा : डंगुवापोसी के रेलवे अस्पताल में डॉ. जेपी महाली के नेतृत्व में फ्रंटलाइन रेलवे कर्मचारियों के लिए दूसरे चरण का टीकाकरण किया गया। इस टीकाकरण अभियान में कुल 239 लोगों का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया। 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के रेल कर्मचारी एवं 45 वर्ष या उससे अधिक के स्थानीय लोग शामिल रहे। यह टीकाकरण अभियान आगे भी जारी रहने की संभावना है। इस टीकाकरण कार्यक्रम में रेल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सक डॉ. जेपी महाली, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक घनश्याम मिश्रा, नर्स मोनिका जोसेफ़ तिग्गा, फार्मासिस्ट जोगेंद्र कुमार और ड्रेसर मजेश चंद्र दास के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर के कमला बोबोंगा, उषा कुमारी, पूनम कुमारी और निर्मल महतो आदि शामिल थे। जबकि पर्यवेक्षक के रूप में वेलफेयर इंस्पेक्टर रंजीत महतो उपस्थित रहे। मेंस काँग्रेस डंगुवापोसी के शाखा सचिव सुभाष मजमुदार ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को एक ज्ञापन द्वारा ये अनुरोध किया था कि रेल मंडल डंगुवापोसी जैसे महत्वपूर्ण रेल खंड के फ्रंटलाइन रेल कर्मचारियों के लिए त्वरित रूप से वैक्सिनेशन की व्यवस्था करें जिसे मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए स्वीकृति दे दी। जिसके कारण डंगुवापोसी के रेलवे अस्पताल में रेल कर्मचारियों के लिए वैक्सिनेशन का कार्य तेजी से आरम्भ किया गया।