जमशेदपुर : शहर की सामाजिक व तनाव निवारण संस्था मुस्कान ने कोरोनाकाल के समय लोगों में हो रही समस्याओं के निराकरण को लेकर एक बार फिर से पहल शुरू कर दी है। कोरोनाकाल में लोगों के काम काज छीनने, घर के अंदर आपसी कलह से मानसिक परेशानियां बढ़ रही है। अध्ययन के अनुसार तनाव छात्रों, अभिभावकों में बढ़ रहा है।
संस्था के प्रतिनिधियों ने बारीडीह में की बैठक
इसको लेकर संस्था मुस्कान की एक अहम बैठक बारीडीह में की गई। संस्था के अध्यक्ष शशिभूषण मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह बातें सामने आई। शशिभूषण मिश्रा ने कहा कि लोगों की किसी बात को लेकर आपसी, परिवारिक, रोजगार में दिक्कत हो सकता है, तो घबराए नहीं। समस्या से सामना हिम्मत से करें। जीवन अनमोल है। मन मे घबराहट, बेचैनी या किसी बात को लेकर तनाव हो तो निः संकोच फोन कर अपनी समस्या का छुटकारा पा सकते है।
समस्याओं को परिचित से शेयर करें
संस्था के महासचिव काउंसलर बिजेन्द्र कुमार ने जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की समस्या हो तो आप अपने दोस्त, पड़ोसी व रिस्तेदार से शेयर करे, हर समस्या का समाधान है। समस्या का समाधान के लिए तनाव निवारण संस्था मुस्कान ने 24 घंटे निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर- 8092867918/ 8809328019 पर काउंसलिंग (गोपनीय) की व्यवस्था है । आपकी सेवा में मुस्कान हर पल, हर छण तत्पर है।
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से मुस्कान के संयोजक प्रदीप कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद, राजकुमार सिंह, बबलू चौबे, कौशलेश तिवारी, राजेश राय, योगेश पांडेय आदि उपस्थित थे।