सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज में तीस बेड का ऑक्सीजन सपोर्टेड कोविड केअर सेंटर चालू हो गया है। स्थानीय विधायक सविता महतो ने फीता काटकर कोविड केयर सेंटर का उदघाटन कि या। कोविड केयर सेंटर में गंभीर कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जाएगा। दो दिन पहले ही उपायुक्त अरवा राजकमल ने कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया था। इस तीस बेड के कोविड केयर सेंटर में रोस्टर वाइज डॉक्टर, नर्स एवम अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पूरे चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में यह पहला कोविड केयर सेंटर है। इस मौके पर एसडीओ रंजीत लोहरा, बीडीओ नूतन कुमारी, चिकित्सा प्रभारी डॉ. एचएस शेखर आदि शामिल थे। एसडीओ ने बताया कि फिलहाल तीस बेड का ऑक्सीजन सिलिंडर सपोर्टेड बेड का कोविड केयर सेंटर चालू किया गया है। जैसे- जैसे ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध होगा वैसे- वैसे बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी।