जमशेदपुर : कोरोनाकाल में शहर में रक्त की कमी को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को भाजपा महानगर की ओर से बिष्टूपुर ब्लड बैंक में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने जा रहा है । जमशेदपुर ब्लड बैंक की ओर से ब्लड बैंक में खून की कमी होने की संभावना जताई गई है । जमशेदपुर महानगर के पूर्व भाजपा अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि वैश्विक महामारी को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहरवासियों का साथ देने का बीड़ा उठाया है । जमशेदपुर ब्लड बैंक में पिछले साल भी कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान रक्त की कमी हुई थी । इसके बाद शहर की संस्थाओं ने आगे बढ़कर ब्लड बैंक की जरूरतों को पूरा किया था । एक बार फिर से जमशेदपुर शहर कोरोना वायरस की चपेट में है । ब्लड बैंक में खून की कमी होने लगी है । 1 मई से व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत होने वाली है । ऐसे में शहर में कही खून की कमी न हो इसको लेकर यह शिविर का आयोजन किया गया।