Home » जमशेदपुर : बोड़ाम प्रखंड के भुला मोड़ का ट्रांसफारमर डेढ़ माह से पड़ा हुआ है खराब, भीषण गर्मी में भी सुधि नहीं ले रहे हैं विभागीय अधिकारी, पेड़ की छांव बना सहारा
जमशेदपुर : बोड़ाम प्रखंड के भुला मोड़ का ट्रांसफारमर डेढ़ माह से पड़ा हुआ है खराब, भीषण गर्मी में भी सुधि नहीं ले रहे हैं विभागीय अधिकारी, पेड़ की छांव बना सहारा
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड के भुला मोड़ से कुछ दूरी पर दिघी भुला हाई स्कूल के पास का ट्रांसफार्मर करीब डेढ़ माह से खराब पड़ा है। ग्रामीणों ने 25 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब होने की बात बताई। उनका कहना है कि विभाग के पास 16 केवीए का पड़ा छोटा ट्रांसफार्मर लगवाकर किसी तरह से बत्ती जला रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा भीषण गर्मी में रहना मजबूरी हो गई है। भुला मोड़ के ग्रामीण रेवती गोप का कहना है कि सभी जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया गया। लेकिन परिणाम शून्य हैं।यदि भीषण गर्मी में भी ग्रामीणों को गर्मी का दंश झेलना पड़े तो सरकार जिस प्रकार घर में रहकर सरकार के दिशा-निर्देश का पालन करने का आदेश दे रही है। तो हम बिना पंखा चलाए घरों में कैसे रहे । बाहर पेड़ की छांव ही एकमात्र सहारा है।