सरायकेला-खरसावां : आदित्यपुर फेज 2 रीजेंसी सूरज हॉस्पिटैलिटी होटल में लाखों के बिजली उपकरणों की चोरी हो गई है। चोरी की घटना को स्ट्रांग रूम में अंजाम दिया गया है। कंपनी मालिक हरजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह जब कर्मचारी काम पर लौटे तो उन्होंने पाया कि स्टोर रूम का ताला टूटा पड़ा है। स्टोर रूम में रखे लाखों के सामान भी गायब हैं। इधर इस घटना के बाद कंपनी मालिक ने स्थानीय आदित्यपुर थाने में भी चोरी की शिकायत की है।
शक की सूई दो नाइट गार्ड पर
कंपनी के मालिक हरजीत सिंह के अनुसार होटल के निर्माणाधीन साइट पर दो नाईट सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात रहते हैं। चोरी के संबंध में पूछे जाने पर दोनों नाइट गार्ड ने बताया कि वे रात में सो गए थे। तभी यह चोरी की घटना घटित हुई है। ऐसे में शक की सूई नाइट गार्ड पर भी जाता है। कंपनी चारदीवारी से सटे एक स्थान से चोरों ने यहां प्रवेश किया है।फिलहाल प्रथम दृष्टया में डेढ़ से दो लाख की चोरी की बात सामने आ रही है।