चाईबासा : चाईबासा के एसपी अजय लिंडा मंगलवार को उग्रवाद प्रभावित लांजी गांव में पहुंचे। उनके साथ 60 बटालियन सीआरपीएफ के समादेष्ठा, टूआइसी आनंद जेराई, जुल्फीकार अली, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुधीर कुमार, क्यूआरटी आदि शामिल थी।
इन क्षेत्रों में चलाया गया अभियान
पुलिस टीम की ओर से लांजी के दड़कदा, झरझरा, हरजोड़ा, होयोहातु, चिटपिल, पदमपुर के पहाड़ी क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। इस बीच एसपी ने गांव के लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को भी जानने का प्रयास किया।