चाईबासा : डंगुवापोसी में सेवानिवृत होने पर रेल कर्मचारी को आद विदाई दी गई। कैरेज एंड वैगन विभाग में कार्यरत रेलकर्मी श्रीराम खिलार को उनके सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई। इस दौरान सामाजिक दूरी और अन्य आवश्यक कोविड नियमों का पालन किया गया। उनके सहकर्मियों ने उनके सेवानिवृत होने पर पुष्पगुच्छ के अलावा विभिन्न उपहारों से सम्मानित किया और रेल को उनके द्वारा लंबे समय तक दी गई उत्कृष्ट सेवा की सराहना की गई।उनके सभी साथियों ने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें विदा किया और आशा जताया कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वे प्रगतिशील रूप से अपनी जीवन की नई और सकारात्मक पारी खेलेंगे।
मौके पर ये थे मौजूद
इस कार्यक्रम में उनके सहकर्मियों का अलावा मुख्य रूप से सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रशांत कुमार मांझी, एसएस पति, वरिष्ठ रेलकर्मी सुभाष मजूमदार, के श्रीनिवास राव, सोमनाथ महंती, प्रमोद कुमार झा, आशा देवी आदि मौजूद थे।