चाईबासा : कुजू गांव के रैयतों ने रूंगटा माइंस को जमीन देने से इनकार कर दिया है। इसको लेकर गांव के लोगों ने सुसनी अखाड़ा में ग्रामसभा की और इसका भारी विरोध किया। सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। ग्रामसभा में ही सहमति बनी की गांव के लोग जमीन नहीं देंगे। अगर गांव का कोई भी व्यक्ति दलाल के माध्यम से जमीन बेचने का काम करता है तो उसका गांव से बहिष्कार किया जाएगा। अगर वह माफी भी मांगता है तो उसकी एक नहीं सुनी जाएगी। गांव के रैंयत हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर अपने घरों से निकले हुए थे। इसमें युवाओं की संख्या ज्यादा थी। ग्रामीणों ने प्रदूषण नियंत्रण विभाग के खिलाफ भी नारेबाजी की।