चाईबासा : चक्रधरपुर रेल मंडल के जरूली रेलवे यार्ड पर गुरुवार को एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। मालगाड़ी बेपटरी होने से रेलवे को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। वैसे घटना की जानकारी मिलने के बाद रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेकर मालगाड़ी को पटरी पर लाने के लिए युद्ध स्तर पर काम पर लगवा दिया है। मालगाड़ी दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच के आदेश वरीय रेल अधिकारियों ने दे दिए हैं।