Home » जमशेदपुर : आदित्यपुर आरआईटी मोड़ पर टेंपो ने सड़क किनारे खड़े हाइवा में मारी ठोकर, एमजीएम अस्पताल में ईलाज के दौरान हो गई मौत, गम्हरिया का रहने वाला था युवक
जमशेदपुर : आदित्यपुर आरआईटी मोड़ पर टेंपो ने सड़क किनारे खड़े हाइवा में मारी ठोकर, एमजीएम अस्पताल में ईलाज के दौरान हो गई मौत, गम्हरिया का रहने वाला था युवक
जमशेदपुर : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के आरआईटी मोड़ के पास गम्हरिया का रहने वाला एक टेंपो चालक ने सड़क किनारे खड़े हाइवा में पीछे से टक्कर मार दी। घटना में टेंपो चालक बुरी तरह से घायल हो गया था। सूचना पाकर पुलिस ने उसे ईलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ईलाज के दौैरान ही उसकी मौत हो गई थी।
रात को घर लौट रहा था चालक
टेंपो चालक करण गम्हरिया बलरामपुर का रहने वाला था। करण शर्मा (24) के बारे में बताया गया कि वह बुधवार की रात को अपने घर की तरफ लौट रहा था। इस बीच ही उसने सड़क किनारे खड़े हाइवा को नहीं देख सका और पीछे से टक्कर मार दी।
शव को भेजा गया पोस्टमार्टम
घटना के समय मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। उसकी पहचान गुरुवार की सुबह हुई थी। इसके बाद परिवार के लोग एमजीएम अस्पताल में पहुंचे थे। घटना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया।