चाईबासा : रेलवे क्षेत्र के ड्राइवर कॉलोनी स्थित दो मंजिला रेलवे क्वार्टर से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई है। अलमारी में रखे नगद रुपए और गहना का चोरी हुई है। जानकारी के अनुसार ड्राइवर कॉलोनी के दो मंजिला क्वार्टर एम 2/1 में लोको पायलट एनआर सरकार रहते हैं। वर्तमान में क्वार्टर पर सिर्फ वह अकेले हैं। उनकी परिवार मेडिकल इलाज को घर गये हैं। बुधवार रात 11.20 बजे रेलकर्मी ड्यूटी को गया था। गुरुवार की सुबह जब क्वार्टर पहुंचा, तो उन्होंने देखा कि मुख्य
द्वार पर लगे दो ताला टूटा हुआ था। अंदर घूसा तो दूसरे दरवादे पर लगा ताला भी टूटा था। वहीं क्वार्टर के सामान बिखरे हुए थे। अलमारी के सामान भी खंगाले गये थे। जहां से करीबन 10 हजार रुपए केश और लगभग 15 हजार रुपए के गहना चोरी किया गया है। रेलकर्मी एनआर सरकार ने बताया कि उन्होंने चोरी की घटना को तुरंत उनके अधिकारों को दिया है। वहीं चक्रधरपुर थाने को भी जानकारी दिया। जिसके बाद थाना पुलिस पहुंच कर मामले की जा़च की गई। इधर, रेलवे के आईडब्ल्यू विभाग के कर्मी उनके क्वार्टर पहुंचकर दरवाजे की मरम्मत की। श्री सरकार ने बताया कि चोरी से पहले उसके द्वारी में लगे बल्ब को चोरों ने खोलकर आंगन में रख दिया था। आंगन में चोर छलांग लगाकर घुसे थे।