चाईबासा : चक्रधरपुर पुलिस ने गोवंश तस्करी के लिये ले जाये जा रहे 92 मवेशियों को पकड़ा है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर चक्रधरपुर-सोनुआ मार्ग पर छापेमारी करके इन मवेशियों को पकड़ा है। मौके पर इन मवेशियों को ले जा रहे दो तस्करों भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चक्रधरपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के बताया कि उन्हें चक्रधरपुर-सोनुआ मार्ग पदमपुर पुल के पास से 92 की संख्या में मवेशियों को तस्करी के लिये ले जाने की सूचना मिली थी।छापेमारी कर इन मवेशियों को पकड़ा गया और मौके पर दो पशु तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। सोनुवा थाना के बारी गांव निवासी दुर्गा चरण मोची (50) तथा सुखराम चक्की (40) को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों से गोवंश पशुओं के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। ना ही पशुओं के संबंध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत किया गया। गोवंश से पशुओं को तस्करी कर चोरी छुपे, क्रूरता पूर्वक तरीके से ले जाने के आरोप में उक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के अतिरिक्त इस कांड में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध चक्रधरपुर थाना में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज कर विधि संबंध कार्रवाई किया जाएगा।
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापामारी टीम में थाना प्रभारी के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक रामसूरत यादव, अभय कुमार दिनकर, अनूप कांडुलना, नरेश प्रसाद सिंह शामिल थे। पुलिस ने एक गाय, 89 बैल, दो बछड़ा जप्त किया है। फिलहाल सभी मवेशियों को थाना परिसर में रखा गया है।