चाईबासा : कोरोना महामारी का दूसरा वेव के बीच पुलिस की ड्यूटी भी काफी कठिन हो चली है। झारखंड में लॉकडाउन के कड़े नियम लागू किये जा रहे हैं। नियमों का कड़ाई से अनुपालन हो सके इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस फ़ोर्स की तैनाती की गयी है। चाईबासा में भी ये नजारा आम है। हर चौक-चौराहे पर खड़ी पुलिस की टीम स्वास्थ्य सुरक्षा सपताह के नियमों के अनुपालन पर सख्ती से नजर बनाए हुए हैं। ईमानदारी और निष्ठापूर्वक तरीके से ड्यूटी निभा रहे ये पुलिसकर्मी तपती धूप और कोरोना संक्रमण के बीच ड्यूटी कर रहे हैं। इनकी पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है। गर्मी में गला सुख भी रहा है तो प्यास बुझाने तक को कोई नहीं। सुनसान सड़क चौक-चौराहे पर पुलिस हमारी सुरक्षा में लगे हैं। पिछले एक हफ्ते से चाईबासा के सुनील साव इन पुलिसकर्मियों की सेवा में लगे हैं। ज्यादा कुछ नहीं बस बिस्किट, पानी और ग्लूकोस इन पुलिसकर्मियों को मुहैया करा रहे हैं। ताकि कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मी की तबियत भूख प्यास के कारण ख़राब ना हो जाए। कोरोना के खतरों के बीच काम कर रहे फ्रंट लाइन वर्कर्स को इस समय हमें सहयोग करने की जरुरत है। जैसा सरकार का कोविड निर्देश है उन नियमों का पालन कर कोरोना के बढ़ते मामलों पर हम काबू पा सकते हैं। इसलिए कठिन दौर से गुजर रहे दिन में हमें एक दूसरे की मदद कर कोरोना से जंग लड़ना होगा। चाईबासा में पुलिस को मिल रही जन सहयोग से पुलिसकर्मी भी खुश हैं। हालात अभी ख़राब जरुर है लेकिन हम जब एकजुटता के साथ ताकत लगायेंगे, नियमों का पालन करेंगे, एक दूसरे का साथ देंगे तो ये बुरा वक्त भी जल्द ख़त्म हो जायेगा।