जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में मायने में लॉकडाउन का पालन होता देखा जा रहा है ।शहरों में तो लोगों की मनमानी चल रही है। ग्रामीण क्षेत्र में घड़ी की सूई को देखते हुए लोग समय में दुकान बंद करते हुए यातायात पर रोक लगा दे रहे है। प्रशासन को जद्दोजहद करने की जरूरत नहीं पड़ है। कहा जाता है जो शिक्षित है वही समझदार है ।लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने इस कहावत को उल्टा पाशा में बदल दिया है ।जहां शहर के लोग सरकार के द्वारा लागू की गई नियमों का धड़ल्ले से उल्लंघन कर रहे हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोग सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन का बखुबी पालन करते दिख रहे हैं। फेरीवाला विजय महतो बताते हैं कि सरकार ने जो भी नियम लागू किया है ।वह हमारे हित में ही किया है। लोगों को सचेत रहकर अपने और अपने परिवार का ध्यान रखना चाहिए ।समय सीमा के अनुरूप ही अपने व्यवसाय को करते हुए नियमों को ध्यान में रखते हुए गुजारा करना जरूरी हो गया है ।यदि नहीं सुधरे तो परिणाम भयावह होगा। क्योंकि जीवन यापन के प्रबन्ध के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा भी आवश्यक हैं।