चाईबासा : चाईबासा के बड़ा लगिया गांव में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत एसपी अजय लिंडा की ओर से पाठ्य सामग्री का वितरण और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर गांव के लोगों को जांच के बाद दवाइयां भी दी गई। बड़ा लगिया में डॉक्टरों की पूरी टीम मौजूद थी। इसके बाद गांव के छोटे बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का भी वितरण किया गया। मौके पर सरकार की ओर से चलाए जा रहे कल्याणकारी योजना के बारे में भी जानकारी दी गई। लोगों से यह भी अपील की गई कि वे इसका लाभ अवश्य लें क्योंकि यह सरकार देने वाली है। गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे हुए थे। एसपी अजय लिंडा ने कहा कि पुलिस उनके सहयोग के लिए आई है। गांव के लोग अगर पुलिस को सहयोग करते हैं तो पुलिस उसके लिए 24 घंटे तैयार है। उन्होंने गांव के अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को जरूर पढ़ाएं। मौके पर एडीजी राजीव रंजन सिंह भी पहुंचे हुए थे और पूरे इलाके को देखा। गांव में पुलिस दल बल से साथ पहुंची थी।