चाईबासा : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण रेल यात्रियों में हो रही कमी को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने का फैसला किया है। जिन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गे है उनमें 03511/03512 टाटानगर-आसनसोल-टाटानगर और 03505/03506 दीघा-आसनसोल दीघा शामिल है। टाटानगर आसनसोल सोपेशल ट्रेन का परिचालन आगामी 5 मई से रद्द रहेगी। जबकि दीघा आसनसोल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 9 मई से रद्द रहेगी। रेलवे के द्वारा आगामी 5 मई को हावड़ा से खुलने वाली 06572 हावड़ा-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन के परिचालन को भी रद्द किया गया है। कुछ दिन पहले ही इस ट्रेन के सिंगल ट्रिप परिचालन को लेकर रेलवे ने घोषणा की थी लेकिन इस ट्रेन में भी यात्रियों की रूचि सफ़र को लेकर नहीं दिखी।