Home » जमशेदपुर : परसुडीह-गोविंदपुर में तीन दिनों से जलापूर्ति नहीं होने से 2 किलोमीटर दूर से पानी ला रहें हैं लोग, आंधी-तूफान ने लगाया है मूलभूत सुविधाओं पर ग्रहण
जमशेदपुर : परसुडीह-गोविंदपुर में तीन दिनों से जलापूर्ति नहीं होने से 2 किलोमीटर दूर से पानी ला रहें हैं लोग, आंधी-तूफान ने लगाया है मूलभूत सुविधाओं पर ग्रहण
जमशेदपुर : परसुडीह के सरजामदा,बारीगोड़ा, राहरगोड़ा, गदड़ा, गोविंदपुर आदि इलाके में 2 दिनों से जलापूर्ति नहीं होने से वहां के लोग 2 किलोमीटर दूर से पानी लाने को विवश है।
जोजोबेड़ा रेलवे फाटक के किनारे का नल बना सहारा
यहां के लोगों के लिए जोजोबेड़ा रेलवे फाटक के बगल में बनाए गए नल एक बड़ा सहारा बना हुआ है। यहां पर लोग घंटों कतार में लगने के बाद अपनी बारी आने पर पानी भरते हैं और उसे घर लेकर जाते हैं। इस नल का उपयोग स्थानीय लोग कई सालों से कर रहे हैं। जब भी जल संकट की समस्या सामने आती है तब टाटा कंपनी की ओर से इस नल की सुविधा आम लोगों को दी जाती है।
शाम तक जलापूर्ति बहाल करने का मिला आश्वासन
समाजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश सामंत ने पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता अभय टोप्पो को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आंधी-तूफान से बिजली की खराबी के कारण जलापूर्ति बाधित है। बिजली को ठीक किया जा रहा है। शाम तक सबकुछ ठीक होने का अनुमान है।