जमशेदपुर : ओबीसी रेलवे ईम्पलाईज कार्यालय टाटानगर में मजदूर दिवस कोविड के मद्देनजर कम उपस्थिति में मनाई गई।मजदूरों के संघर्ष के प्रतीक लाल झंडा फहराकर तमाम मजदूरों को मई दिवस की बधाई दी गई। देश के मजदूरों की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुये उन्हें एकजुट हो संघर्ष की अपील की गई।अपील फेसबुक लाइव आकर की गई। मौके पर सागर प्रसाद के अलावा पारस कुमार, आर बी राय, जयप्रकाश, सुभाष कुमार व नीरज उपस्थित थे।