जमशेदपुर : कोरोना का कहर शहर में थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो कुल 22 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। इसी क्रम में जांच के क्रम में कुल 731 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 937 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छोड़ दिया गया है।
करुणा को लेकर शहर में भय का वातावरण
कोरोना महामारी को लेकर पूरे शहर में भय का वातावरण बना हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों की हालत भी ऐसी ही है। सभी जगह सिर्फ इसी की चर्चा कर रहे हैं। सरकारी गाइड-लाइन का पालन करने को लेकर भी आपस में लोग चर्चाएं कर रहे हैं।
जिला प्रशासन ने पूरी तरह से चौकस
लॉकडाउन के दौरान कहीं कोई इसका उल्लंघन तो नहीं कर रहा है। इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना हो गया है। पुलिस अधिकारियों को सड़कों पर लोगों की जांच करते आसानी से देखा जा सकता है। कोरोनाकाल में सबसे ज्यादा परेशानी पुलिस वालों को ही हो रही है।