जमशेदपुर : प्रत्येक वर्ष पं. रघुनाथ अकादमी ऑफ संताली सिनेमा एंड आर्ट (रास्का) की ओर से 5 मई को जमशेदपुर शहर में संताली फिल्म रास्का पुरस्कार वितरण समारोह का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजन करते थे । संताली फिल्म उद्योग के जाने माने कलाकार उस शाम को नृत्य एवं संगीतों से धमाल मचाते रहे हैं । दूर दाराज से आये दर्शकों द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट से सारा हॉल गूंजता था। समाज के गणमान्य आतिथि एवं सम्मानित वयाक्तियों द्वारा पुरस्कार वितरण कराया जाता था।
इस बार नहीं होगा आयोजन
कोरोना महामारी के फैलने के चलते और सरकार के आदेश का पालन करते हुए इस वर्ष कर्यक्रम को स्थागित किया गया है । रास्का निदेशक मण्डल के सभी सदस्य जिसमें से मुख्य है।
इन्होंने दी सहमति
सूर्य सिंह बेसरा, कुशाल हांसदा, रबिन्द्र नाथ मुर्मू, रतन कुमार बेसरा, बिरधान मारंडी, शंकर हेम्ब्रोम तथा वैद्यनाथ मांडी शामिल हैं। सभी लोगों से हम विनती करते है कि बिना वजह घर से नहीं निकले। हमेशा मास्क पहने एवं सरकार के आदेशानुसार समाजिक दूरी बनाकर रखें। यह आपके लिए, परिवार के लिए एवं देशहित के लिए अच्छा कदम होगा। घर मे रहें और सुरक्षित रहें। यह जानकारी राघुनाथ एकाडमी आफ संताली सिनेमा एंड आर्ट ( रास्का ) के निदेशक रविन्द्रनाथ मुर्मू ने दी है।