जमशेदपुर : बोड़ाम के पंचायत भवन में कोरोना जांच के दौरान लॉक डाउन की धजिया उड़ा रहें हैं लोग। जहां कोरोना से बचाव के लिए जांच किया जा रहा है। वही लोग बैंक में पैसा निकालने के लिए जांच शिविर में जल्दी जांच कराने को लेकर आपा धापी करते दिखे। यह मंजर चौकाने वाला है।