जमशेदपुर : मानगो दाइगुट्टू में हुई फायरिंग के मामले की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई है कि बदमाशों ने कल रात 10.30 बजे घर पर पथराव कर दिया। पधराव की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और पथराव के निशान को मिटा दिया। परिवार के लोग आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस फयरिंग की घटना को पूरी तरह से झुठलाने में लगी है। वहीं जांच टीम बार-बार मकान मालिक मदन साहू को बयान बदलने के लिए दबाव बना है। इससे परिवार के लोग सहमे हुए हैं। पुलिसिया जांच से क्षुब्ध परिवार के लोग आज सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट से मिले और अपनी पीड़ा का बयान किया। सिटी एसपी ने भी जवाब में कहा कि अगर मामला झूठा निकला तो उल्टे भी कार्रवाई हो सकती है। पूरे मामले में मदन साहू पूरी तरह से डरे हुए हैं।
बरामद खोखा बदलने का आरोप
मदन साहू ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि बरामद खोखा को बदल दिया गया है। उन्होंने अपनी आंखों से खोखा को देखा था, लेकिन पुलिस जो खोखा दिखा रही है वह पुरानी है।
गवाहों को धमकाने का आरोप
परिवार के लोगों का कहना है कि घटना के दिन जब पुलिस पहुंची थी, तब कुछ गवाह भी सामने में ही थे, लेकिन पुलिस ने उन गवाहों को भी वहां से डरा-धमकाकर हटवा दिया। पुलिस यह भी कह रही है कि फायरिंग हुई ही नहीं है। नंदलाल का नाम पुरानी रंजीश में लिया जा रहा है।