जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा ओर बोड़ाम प्रखंड में दोपहर दो बजे के बाद हल्की हवा गर्जन के साथ बारिश शुरू हुई।इसके बाद मौसम में बदलाव दिखा। लॉकडाउन के कारण चौक-चौराहों में लोगों का आना-जाना नहीं था। कुछ लोग इधर-उधर आना-जाना करते हुए दिखे। ग्रामीण क्षेत्रो में दोपहर दो बजे के बाद तो लोग आना-जाना करना बंद कर देते है, लेकिन दोपहर के बाद हुई हल्की बारिश के बाद मौसम खुशनुमा दिखा।सड़के काफी हद तक सुनसान रही। दुकानें तो सभी बंद थी, लेकिन चौक-चौराहों पर लोगो का आना-जाना कुछ हद तक लगा हुआ था। कोई दो पहिया तो कोई टेम्पो से उतरते हुए देखे गए।बारिश के बाद दिन के धूप के कारण बनी गर्मी से निजात मिली। सब्जी व्यापारी शहर से सब्जी बेचकर घर लौटते दिखे ।