जमशेदपुर : कोरोना से पूर्वी सिंहभूम जिले में बुधवार को कुल 27 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह से 897 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 863 लोग स्वस्थ होकर अपने घर को लौट गए हैं।
पूरी नजर बनाए हुए हैं जिला प्रशासन
कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकस है और अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। जगह-जगह टीम लगाकर लोगों को जागरूक करने और टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है।
कोरोना संक्रमण को लेकर आम लोग खुद हों जागरूक
कोरोना संक्रमण को लेकर जब तक आम लोग जागरूक नहीं होंगे तब तक इसका सार्थक परिणाम देखने को नहीं मिलेगा। राज्य सरकार और जिला प्रशासन अपनी तरफ से कोरोना के खिलाफ अभियान चला रही है। बस इसमें आम लोगों का सहयोग चाहिए।