चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा चाईबासा स्थित मुक्तिधाम परिसर का अवलोकन किया गया। अवलोकन के क्रम में उपायुक्त के द्वारा कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के शव के दाह-संस्कार हेतु वहां किए गए व्यवस्थाओं एवं सामग्री की उपलब्धता, सफाई व्यवस्था आदि से संबंधित जानकारी ली गयी। उपायुक्त के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को वायरस संक्रमित व्यक्तियों के दाह-संस्कार से संबंधित निर्गत सभी अनुदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने, नियमित रूप से समस्त परिसर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य करने का निर्देश जारी किया गया।