जमशेदपुर : सोनारी थाना अंतर्गत बुधराम मोहल्ला में रहने वाले युवक 30 वर्षीय टिंकू पटेल ने बुधवार की रात फांसी लगा अपनी इहलीला समाप्त कर ली। घर से कुछ दुरी पर स्थित एक पेड़ में उसका शव गमछे के सहारे फंदे से लटका मिला। गुरुवार की सुबह कुछ स्थानीय लोगों ने उसे पेड़ से लटकता पाया। तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से निचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
कलाकार था मृतक
मिली जानकारी के अनुसार टिंकू पटेल थियेटर आर्टिस्ट था और स्थानीय एक नाटक मंडली के साथ जुड़ कर काम काम करता था। इसके साथ ही वह गैस एजेंसी में भी काम करता था। उसकी शादी नहीं हुई थी। मृतक के साथी कलाकारों की माने तो आर्थिक तंगी के कारण टिंकू ने ख़ुदकुशी की है। मृतक के पिता संतोष पटेल के अनुसार आर्थिक तंगी के कारण पुत्र ने आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र टिंकू तीन भाइयों में सबसे छोटा था। रात में सभी ने साथ में खाना खाया था और सभी अपने अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह बस्ती के लोगों ने पुत्र द्वारा आत्महत्या किये जाने की जानकारी उन्हें दी गई। पिता ने बताया आर्थिक तंगी के कारण उनका बेटा पिछले कई दिनों से तनाव में था।