चाईबासा : चक्रधरपुर रेल मंडल में रेलकर्मियों की मौत का सिलसिला है जो की थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मंडल के डंगुवापोसी में आज तड़के चार बजे वरीय रेल चालक जेबी नायक की मौत हो गयी। वे 56 साल के थे। बताया जाता है की वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। निजी चिकित्सक को दिखाकर वे दवा भी ले रहे थे, लेकिन आज सुबह उन्होंने अपने रेलवे क्वार्टर ए 49/4 में दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से उनके घर के आसपास में उनके सहकर्मियों की भीड़ लगी हुई है। जानकारी
यह भी मिली है की मृतक ने कुछ दिन पहले कोरोनारोधी टीका का पहला डोज भी लिया था। मृतक रेल चालक अकेले ही अपने क्वार्टर में रहता था। उसकी देखभाल करने वाला उसके साथ कोई नहीं था। डंगुवापोशी रेलवे कोलोनी में शोक का माहौल है। रेल चालक की मौत कोरोना से हुई है या फिर कुछ और मामला है यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन लगातार रेलकर्मियों की हो रही मौत से रेलकर्मियों में डर समा गया है। इधर मृतक जेबी नायक के राउरकेला में रहने वाले घरवालों को घटना की सूचना दे दी गयी है। मृतक के शव को राउरकेला भेजने की तैयारी की जा रही है।