सरायकेला-खरसावां : जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के आधीन जामडीह के गांव में ग्रमीण चिकित्सक के क्लिनिक में गांव के मरीजों की भीड़ देखी जा रही है । सर्द-गर्म के कारण गांव के हर घर में लोग बीमार पड़े हैं। गांव के लोग शहर में महामारी के कारण उपचार कराने में भयभीत है। ऐसे में डूबते हुऐ लोगों को तिनके का सहारा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। बड़े बड़े
डाक्टर के यहां गांव के मरीज उपचार करने में महामारी का भय है। महामारी ने डाक्टर और मरीज की बीच महामारी की दीवार खड़ी हो गई है। इसी वजह से गांव के लोगों गांव के ग्रामीण चिकित्सक से अपना उपचार करा लेते हैं । नीमडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरका निवासी हीरामनी को सलाईन चढ़ाया गया।कुछ लोग का कहना है कि गांव के चिकित्सक गांव की रीढ़ है।