जमशेदपुर : वैश्विक आपदा कोविड 19 वायरस के कोरोना महामारी को लेकर आदिवासी कुड़मी समाज झारखंड प्रदेश द्वारा प्रदेश अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो की अध्यक्षता में गुगल मीट के माध्यम से बीती रात 9 से 10 बजे तक एक परिचर्चा किया गया। परिचर्चा के माध्यम से प्रकृति महाशक्ति से सभी के स्वस्थ रहने की कामना की गई। साथ ही परिचर्चा में निकले निष्कर्ष के आधार पर संगठन की ओर से समाज से अपील की गई कि समस्या खत्म नहीं होने तक सभी सरकारी गाईड-लाईन को सख्ती से फॉलो करते रहेंगे। इसके अलावे बिहार और मरखि आदि कार्यानुष्ठान में कम से कम (15 से 20) लोग शामिल हों और कुड़माली नेगाचारि से संपन्न करते हुए संभव हो तो दिन में ही सभी नेग पूरा करने की कोशिश करें। मास्क, हैंडवॉश, सेनेटाइजर और दो गज दूरी का हमेशा खयाल रखें। पौष्टिक आहार के अलावे गरम पानी के साथ नींबू का रस, गोलकी, लौंग, अदरक, तुलसी का काढ़ा या लाल चाय, दूध के साथ हल्दी, देसी घी, गिलोय आदि का नियमित सेवन करें। प्रकृति उपासक के तौर पर साल, बरगद, आम, महुआ, करम जैसे धार्मिक, सांस्कृतिक व पारंपरिक महत्व के पेड़ के साथ सर्वाधिक ऑक्सीजन युक्त पीपल, नीम आदि व विटामिन सी युक्त कुसुम, पिआल आदि के अधिक से अधिक पेड़ लगायें एवं उन्हें संरक्षित करें। साथ ही किसी भी तरह का आम लक्षण (सर्दी, खाँसी, बुखार, दर्द आदि) दिखने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाकर संबंधित दवा लें। मूल मंत्र के तौर पर घबरायें नहीं, हिम्मत रखें और मनोबल व इच्छाशक्ति को ऊँचा रखें। एक दूसरे का अच्छे से खयाल रखें। जानकारी के तौर पर कोरोना को लेकर संगठन का एक दल मनोज महतो और प्रकाश महतो की देख-रेख में पहले से विशेष रूप में काम कर रहे हैं। किसी भी प्रकार के परामर्श के लिए उनसे 7903749566 और 9835435701 नं. पर सम्पर्क कर सकते हैं। मीट का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रमोहन महतो ने किया। इसमें विभिन्न जिलों से जयराम महतो, नंदकिशोर महतो, टेकलाल महतो, बिनोद महतो, मनोज महतो, प्रकाश महतो, धिरेंद्रनाथ महतो, शशिभूषण महतो आदि की विशेष उपस्थिति थे।