जमशेदपुर : जमशेदपुर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की शुरुआत की जा रही है। इस काम के लिए जिले के सरकारी शिक्षकों को लगाया गया है जिन्हें विशेष ट्रेनिंग दी गई। काफी तीव्र गति से संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ऐसे में संक्रमित मरीज किन से किन से मिले हैं उनके संपर्क में कौन-कौन आया है इसकी जानकारी हासिल करना बेहद मुश्किल है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा कांटेक्ट ट्रेसिंग की शुरुआत की गई है। इसके लिए जिले में पदस्थापित 10 सरकारी शिक्षकों को लगाया गया है। हर एक शिक्षक को प्रत्येक दिन 20 मरीजों का लिस्ट दिया जाएगा। जहां वे मरीज उसे जानने की कोशिश करेंगे की मरीज कहां से आए हैं। कहां रहते हैं। उनके संपर्क में कितने लोग हैं। कितने लोग उनसे संपर्क कर चुके हैं। इसके बाद ये शिक्षक फॉर्म को आईडीएसपी के सुपुर्द कर देंगे। जहां आईडीएसपी द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी। कहने का मतलब है संक्रमण को रोकने के लिए हर प्रयास जिला प्रशासन की ओर सर किया जा रहा है।