जमशेदपुर : कोरोना संक्रमितों के लिए नींबू को कारगर माना जा रहा है। इधर बाजार में नींबू तीन गुणा अधिक दाम में बिक रहे हैं। आम दिनों में दो रुपए में एक और दस रुपए में पांच नींबू मिलते थे, लेकिन कोरोना के ईलाज में कारगर साबित होने की ख़बर पर बाजार में इसके भाव सातवें आसमान पर है। अब एक
नींबू पांच से छः रुपए में बिक रहे हैं। कोरोना महामारी के ईलाज में चिकित्सा जगत से जो भी कारगर दवा या जड़ी बूटी असरदार बताए जा रहे हैं उसी की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होने लगती है। बाजार में कोरोना से संबंधित दवाओं और जड़ी बूटियों की कालाबाजारी जमकर हो रही है। इसपर न तो सरकार का नियंत्रण है और न ही जिला प्रशासन का।