जमशेदपुर : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेलवे बोर्ड की मांग पर भारतीय रेल के सभी जोनों में कुल 7500 रेमदेशिविर इंजेक्शन खरीदने का इजाज़त दे दी है।
रेलवे बोर्ड के संयुक्त निर्देशक( स्टोर ) एसके वर्मा ने सभी जोनों के महाप्रबंधक को भेजे पत्र में इसकी जानकारी दी है। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के इलाज में कारगर इंजेक्शन के लिए मरीजो के परिजनों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। दूसरी तरफ इसके कालाबाजारी के चलते आसानी से उपलब्ध नही था रेलवे बोर्ड के इस फैसले का दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस ने स्वागत करते हुए कहा कि रेलकर्मी और उनके परिजनों जो संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ रहे उनके लिए ये निर्णय वरदान से कम नही है। मेंस कांग्रेस के कार्यवाहक महासचिव शशि मिश्रा के अनुसार रेलवे बोर्ड ने जिस तरफ रेमडेशिविर इंजेक्शन का प्रोक्योरमेंट का अधिकार जोनल रेलवे को दिया है। उसी प्रकार रेलवे के फ्रंटलाइन वर्कर के लिए वैक्सीन खरीदने का अधिकार भी ज़ोन के होना जरूरी है।