चाईबासा : कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के उदेश्य को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल के डीसीए यानि सांस्कृतिक संगठन के कलाकार इन दिनों गीत रिकोर्डिंग कर सोशल मिडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। डीसीए के गीत लेखक राजेश कुमार, गायक मंतोष डे और रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट रामू
शर्मा के द्वारा गीत को तैयार किया जा रहा है। लोगों को अपने गीत के माध्यम से कोरोना के संक्रमण से बचने एक उपाय बताये जा रहे हैं। सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाने, समय-समय पर सेनीटाईजर से हाथ को साफ करते रहने की सलाह लोगों को दी जा रही है। यही नहीं गीत के माध्यम से उनलोगों को भी जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है जो अफवाहों में आकर वेक्सिन नहीं लगवा रहे हैं। गीत के माध्यम से बताया जा रहा है की कोरोना से जीतने के लिए अब वेक्सिन लगाना बेहद जरुरी है। वहीँ रेलवे के द्वारा लगातार ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाकर पूरे देश की जो सेवा की जा रही है उसकी भी झलक गीत में दिखाई जा रही है।