चाईबासा : चक्रधरपुर के निर्मला स्कूल भवन परिसर में मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 45 तथा उससे उपर वालों को कोविड वैक्सीन दी गई। इस शिविर में लोगों का रिस्पांस अच्छा रहा। शुरुआत से ही लोगों का पहुंचना शुरु हो गया। दोपहर 12 बजे तक करीबन 40 लोगों को वैक्सीन डोज दे दिया गया था।मारवाड़ी युवा मंच के निवेदन पर ही पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने 45 तथा उपर के उम्र वालों वैक्सीन लगवाने के लिए कैम्प लगाने की
अनुमति दी गयी थी। शहर में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर लगातार शिविर आयोजित हो रहे हैं। कहीं से भी अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है। शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने भी वैक्सीन लगाने को कतरा रहे है। वैक्सीनेशन कार्य को सफल बनाने को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार प्रचार प्रसार की जा रही है। लोगों को वेक्सिनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके बावजूद शिविरों में अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है। लेकिन मारवाड़ी युवा मंच के शिविर में लोग अच्छी खासी तादाद में आकर वेक्सीन लगवा रहे हैं।