जमशेदपुर : विश्व रेडक्रॉस दिवस पर शनिवार को साकची के रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन इस कारण से किया गया है क्योंकि कोरोना महामारी को लेकर रक्त का भाव हो गया है। रक्तदान शिविर में गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग पर भी ध्यान दिया जा रहा है। रक्तदान करने के लिए पहुंचे युवाओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसपर भी संस्था के लोग ध्यान दे रहे हैं।