जमशेदपुर : कोरोना पर अंकुश लगाने को लेकर जिला प्रशासन जहां सख्त रुख अख्तियार कर कार्रवाई कर रही है। तो वही कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अब भी प्रशासन के आदेश को दरकिनार कर लापरवाही बरत रहे हैं।
कई सब्जी व हाट बाजारों में लोग बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं। आज सुबह जब हमारे संवाददाता ने विभिन्न बाजारों का दौरा किया तो लोग बिना मास्क के खरीदारी करते दिखाई दिए। साकची स्थित बसंत टॉकीज के पास बनाए गए सब्जी बाजार में काफी संख्या में लोग बिना मास्क के खरीदारी कर रहे थे। वे ना तो सामाजिक दूरी का ही पालन कर रहे थे और ना ही अन्य नियमों का। वहीं, दुकानदार भी बेफिक्री के साथ नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सामानों की बिक्री में व्यस्त दिखे, जबकि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से उसी स्थान पर लगातार माइकिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन उसका असर लोगों पर पड़ता नहीं दिखाई दे रहा था।
ग्रामीण क्षेत्रों का भी है यही हाल
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की बात की जाए तो परसुडीह, बागबेड़ा, राहड़गोड़ा समेत अन्य इलाकों में भी लोग नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। बिना मास्क के इधर-उधर लोग आसानी से आ-जा रहे है, और बाजारों में बिना सामाजिक दूरी बनाएं खरीददारी कर रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क को लेकर जांच अभियान ना चलाए जाने के कारण ही लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है और वह मनमानी कर रहे है।
मास्क जांच अभियान है जारी
पिछले कुछ दिनों से शहर में जिला प्रशासन द्वारा लगातार मास्क के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा। लोग कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए तो नहीं लेकिन पुलिस से बचने के लिए जरूर मास्क का उपयोग करते दिखाई दे रहे हैं। बगैर मास्क के पकड़े जाने पर पुलिस द्वारा फाइन भी वसूला जा रहा है, लेकिन इसका माकूल असर लोगों पर पड़ता नहीं दिख रहा है। ज्यादातर लोग मास्क का उपयोग अब भी नहीं कर रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग जगहों पर चेक पोस्ट बनाकर दंडाधिकारी को तैनात कर मास्क की जांच की जा रही है। वहीं, बगैर मास्क के पकड़े जाने पर उनका कोरोना जांच करवाकर कैंप जेल में भी रखा जा रहा है।