जमशेदपुर : बोड़ाम के बारीयादा गांव का जलमीनार एक साल से खराब है। इस कारण गांव में जलसंकट गहरा गया है। बारियादा गांव के हरि मंदिर पाड़ा में पुराने प्राथमिक विद्यालय के सामने बना जलमीनार बेकार पड़ा है। चापाकल भी मरम्मत के अभाव में बंद पड़े हैं। ग्रामीणों को पानी की समस्या को लेकर काफी दिक्कत हो रही है। गर्मी के दिनों में पानी की समस्या प्रत्येक गांव या टोला में आम हो जाती है। बोड़ाम प्रखंड के बरियादा की भी यही स्थिति बनी हुई है । पुराना प्राथमिक विद्यालय के सामने वर्ष 2014 -15 में बना पेयजल विभाग का जलमीनार वर्षों से बेकार पड़ा हुआ है । यह परियोजना गांव में नल जल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किया गया था । गांव की सावित्री महतो ने कहा कि जलमीनार निर्माण के बाद बंद पड़ा हुआ है। गांव में कई स्थानों पर पाइप लाइन किया हुआ है। जो बेकार पड़ा हुआ है ।चापाकल मरम्मती के अभाव में खराब पड़े हैं।मरम्मती को लेकर कोई प्रबंध नहीं किया जा रहा है । विधायक की अनुशंसा से एक चापाकल खोदा गया है, लेकिन अब तक उसमें हैंड पंप लगाकर चालू नहीं किया जा सका। यदि इस चापाकल को जल्द चालू कर दिया जाए तो समस्या कम हो जाएगी।