सरायकेला- खरसावां : जिले के चांडिल मे श्री श्याम कला भवन ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्री श्याम भोजनम योजना का शुभारंभ किया है। श्री श्याम भोजनम योजना के तहत श्री श्याम कला भवन कोरोना संक्रमितों के घर निशुल्क खाना पहुंचायेगी। कोरोना संक्रमण के दौरान जिन परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित है उन परिवार को श्री श्याम कला भवन खाना पहुंचायेगी। कला भवन के सचिव संजय चौधरी ने बताया कि दिन में दो बार कोरोना संक्रमित परिवारों के बीच नि: शुल्क खाना पहुंचाया जाएगा।पौष्टिक आहार के आरोप के दाल -भात,रोटी-
सब्जी के अलावा दूध ,दही एवं फल दिया जा रहा है। साथ ही जरूरत के दवाई एवम अन्य सामग्री भी पहुंचाए जा रहे हैं। श्री श्याम कला भवन ने श्री श्याम भोजनम का लाभ लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।श्री श्याम कला भवन के सदस्य लोगों को कोविड- 19 से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी कर रही है।सदस्यों ने बताया कि श्री श्याम भोजनम का लाभ लेने वाले कोरोना संक्रमित परिवारों का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा।