चाईबासा : चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के प्रयास से अब चक्रधरपुर में कोरोना जांच में तेजी आने की उम्मीद बढ़ गयी है। विधायक के प्रयास से अब चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में दो नहीं बल्कि तीन ट्रूनेट मशीन से कोरोना जांच की जाएगी। विधायक सुखराम उराँव ने सूबे के सीएम हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में कोविड जांच में हो रही विलम्ब को लेकर एक पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने अनुमंडल अस्पताल को और एक ट्रुनेट जांच मशीन उपलब्ध कराने की मांग की थी। विधायक सुखराम उरांव ने बताया कि पहले दो ट्रूनेट मशीन से ही जांच हो रही थी। फलस्वरूप जांच प्रक्रिया धीमी थी। अब एक और ट्रुनेट जांच मशीन उपलब्ध हो गया है। जिससे कोरोना मरीजों की पहचान करने में और तेजी आएगी। विधायक ने यह भी बताया है की कोरोना जांच करने वाले कुछ टेक्नीशियन खुद भी कोरोना से पीड़ित हो गए हैं। इस वजह से भी जांच प्रक्रिया धीमी हो रही है। वे लगातार सरकर से संपर्क में हैं और सरकार के माध्यम से इस समस्या का समाधान भी जल्द निकाला जाएगा। टेक्नीशियनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इस सम्बंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनकी वार्ता भी हुई है। मुख्यमंत्री ने हर संभव मदद चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल को मुहैया कराने का आश्वाशन दिया है। इधर डीएमएफटी फंड से बदगांव अस्पताल में 25 बेड और ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर मशीन लगाने की परिक्रिया शुरू कर दी गई है। उपायुक्त के निर्देश पर कार्य जारी है। विधायक सुखराम उराँव ने उनके पत्र लिखे जाने पर त्वरित कार्य होने पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल को धन्यवाद दिया है। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का कार्य भी सराहनीय है। लगातार जन मानस के हित में देश के अधिकारी और मेडिकल टीम कार्य कर रही है।