जमशेदपुर : महामारी में जो हालात शहर के बाहर या भीतर है। वह हर के जीवन को दुख दाई बनाए हुए है। चाहे वह घर हो या अस्पताल। ऐसे में फ़िल्म अभिनेत्री धक धक गर्ल के दीवाने पप्पू सरदार ने भी अपने तरफ से सामाजिक दायित्यों का निर्वाह करते हुए शहर के सरकारी अस्पताल में कोरोना काल मे जरूरत की सामग्री उन मरीजो को उपलब्ध कराया है। जो जिंदगी मौत से जंग लड़ रहे है। ऐसे में पप्पू सरदार की यह पहल काबिले तारीफ है। वही इस सामग्री वितरण के दौरान शहर के एडीएम नन्द किशोर लाल, एमजीएम अस्पताल के पूर्व सुपरिटेंडेंट डॉ आरवाई चौधरी समेत अन्य लोग भी शामिल थे। इस कार्य की सराहना पप्पू सरदार के इस काबिलियत की सराहना शहर में एडीएम नन्द किशोर लाल ने की है और कहा कि शहर में किसी भी तरह का सहयोग है वह माधुरी के दीवाने पप्पू सरदार के द्वारा किया जाता है और हर सम्भव अपना योगदान शहर के हर सामाजिक कार्य मे देते है। चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या लोगो के बीच हेलमेट जागरूकता हो या फैली वैशिक महामारी का क्षेत्र हो। इन सभी कार्य मे इनका बड़ा योगदान रहता है ।