जमशेदपुर : गोविंदपुर के रहने वाले ठेकेदार व समाजसेवी मुन्ना सिंह उर्फ जितेंद्र कुमार की अचानक मौत हो गई। इसके पहले वे कोरोना पॉजिटिव थे।टीएमएच में इलाज चल रहा था। 15 दिनों के बाद रविवार को ही वे निगेटिव पाए गए थे। उसके बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। घर पर ही उनकी अचानक मौत होने से परिवार के लोग खासा परेशान है। वे झारखंड मुक्ति मोर्चा में भी शामिल थे। गोविंदपुर में ही एक अन्य व्यक्ति जो छोटे-मोटे ठेकेदारी का काम किया करते थे कृष्णा यादव की भी भी मौत हो गई है। गोविंदपुर में दो लोगों की मौत से पूरा गोविंदपुर में शोक की लहर दौड़ गई है।