चाईबासा : चक्रधरपुर के पूर्व विधायक शशिभूषण सामड ने मारवाड़ी स्कूल के समीप स्थित अपने आवासीय कार्यालय में जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से सरकार द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में शिविर लगाकर 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन दे रही है। कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है कि वैक्सीन शरीर के लिए हानिकारक है। जिसके कारण लोग कोरोना वैक्सीन लेने के लिए शिविर में नहीं पहुंच रहे हैं। इससे तेजी से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में बनी कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। जिन लोगों
की उम्र 45 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्ति केंद्र पर जाकर खुद वैक्सीन लगवा सकते हैं। टीकाकरण के दौरान वह अपने साथ आधार कार्ड व मोबाइल जरूर लेकर जाएं ताकि उनका आनलाइन रजिस्ट्रेशन भी पूरा हो सके। उन्होंने लोगों को यह भी बताया कि उनके एरिया में कहां-कहां वैक्सीन लगेगी।चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल, रेलवे अस्पताल, कारमेल मध्य विद्यालय, शिवलाल हरिजन प्राथमिक विद्यालय, जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित होता है तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। वह व्यक्ति नजदीकी अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज करवाएं।