जमशेदपुर : देर शाम आई जोरदार आंधी और तूफ़ान ने ग्रामीण क्षेत्र में हड़कंप मचा रखा हैं। मुकरूडीह पंचायत के हलूदबनी निवासी युधिष्ठिर महतो के घर के ऊपर तेज आंधी तूफ़ान से किसी अन्य व्यक्ति के घर का छप्पर उड़कर गिर जाने से उसका घर क्षतिग्रस्त हो गया है। युधिष्ठिर महतो कहते हैं की घर का छप्पर क्षतिग्रस्त हो जाने से घर के लोगो सहित पशुधन को रखने कि भी काफी दिक्कत हो गई है।अनाज सहित कई सामान बारिश में भीग चुका है।