चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नुवामुंडी प्रखंड के किरीबुरु सेल अस्पताल प्रबंधन पर स्थानीय लोगों के द्वारा कई गंभीर आरोप लगाये गए है। कि इसमे कोरोना गाइड लाइन की अनदेखी करने, नेगेटिव एवं पॉजिटिव लोगों को एक साथ लाइन में खड़ा करने, सेनीटाइजर आदि का ना होने, रजिस्ट्रेशन एवं चेकअप के नाम पर बेवजह लोगों को अस्पताल परिसर में खड़ा रखने आदि आरोप है। एक तरफ कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन दुगनी रात चौगनी बढ़ती जा रही इसपर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने कई गाइड लाइन के साथ साथ लॉकडॉन तक
लगा रखी है, लेकिन किरीबुरु अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली जहां अस्पताल परिसर जांच एवं रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई, लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है पिछले कई दिनों से प्रत्येक दिन प्रबंधन के द्वारा लगातार कहा जाता रहा है कि आज जांच होगी कल जांच होगी। इसी कारण धीरे धीरे आज एक साथ भीड़ उमड़ पड़ी। यह सेल की एक मात्र अस्पताल है जिसपर सारंडा में बसे सभी ग्रामीण ही नहीं बल्कि सेल की चारों खदानों के कर्मचारी अधिकारी मजदुर निर्भर हैं।