सरायकेला-खरसावां : टाटा -पुरूलिया रेल खंड पर स्थित चांडिल रेलवे पर रेल सुरक्षा बल ने कोरोना की रोकथाम के लिए रेल यात्रियों और दुकानदारों के बीच जागरूकता अभियान चलाया । आरपीएफ, चांडिल के प्रभारी कुमार राजीव ने यात्री को मास्क लगाने, एक दूसरे लोगों के बीच अपनो को दूर रहने की अपील की गई। जागरूकता मुहिम हर स्टेशन पर चलाया जा रहा है। कुमार राजीव ने कहा कि अपने सुरक्षित रहे तथा दूसरे को भी सुरक्षित रखे। मौके पर आरपीएफ के अरविंद कुमार, चांडिल स्टेशन प्रबंधक विष्णू तांती भी उपस्थित थे।