चाईबासा : चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में नर्सों ने विश्व नर्स डे मनाया। इस अवसर पर मानव सेवा के लिए नर्सों ने संकल्प लिया। यहाँ बुधवार को नर्सों की जननी कही जाने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल को याद किया गया। चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन कर फ्लोरेंस नाइटिंगेल को श्रद्धांजलि दी गई। कोरोना के कारण सादे कार्यक्रम में मोमबत्ती जलाकर फ्लोरेंस नाइटिंगेल को याद किया गया। मौके पर मौजूद नर्सों ने बताया की नर्स पेशे को सम्मान दिलाने का श्रेय ब्रिटेन की फ्लोरेंस नाइटिंगेल को जाता है। वर्ष 1840 में इंग्लैंड में भयंकर अकाल पड़ा और अकाल पीड़ितों की दयनीय स्थिति को देखकर फ्लोरेंस
ने पीड़ितों की सेवा की। उन्होंने इसी तरीके से सभी को मिलकर निष्ठापूर्वक कार्य करने की बातें कही। उपस्थित नर्सों ने संकल्प लेते हुए कहा कि वे हर्षपूर्वक भगवान के सामने एवं सभा की उपस्थिति में धार्मिक विश्वासों का सदैव सम्मान करेंगी। उनपर विश्वास कर सौंपी गई समस्त व्यक्तिगत जानकारियां उनके पास सुरक्षित रहेगी। वे चिकित्सकों के आदेशों का सदैव ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक पालन करेंगी। इस दौरान चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में वरीय नर्स सुलेखा, सुनीता, सीमा, निर्मला, संगीता, इंदु, पूनम, श्यामा, कुमारी इंदिरा आदि मुख्य रूप से मौजूद थी।