चाईबासा : सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा के प्रयास से आराहासा प्रखंड के ग्राम कुरकुटिया, टोला मुंडा टोला 25 केबीए का एक ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया गया। गांव में 3 ट्रांसफार्मर था जो काफी दिनों से जला हुआ था। ग्रामीण काफी परेशान थे । आराहासा प्रखंड के एक कार्यक्रम में सांसद गीता कोड़ा से ग्रामीणों ने जले ट्रांसफार्मर बदलवाने की अनुरोध किया था। ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बच्चों के पढ़ाई लिखाई सहित दैनिक कार्यों में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों के अनुरोध को सांसद ने संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभागीय निर्देश जारी किया। तदुपरांत बुधवार को नई 25 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध हो पाया। इसके पूर्व एक सप्ताह पहले आराहासा प्रखण्ड में ही एक 25 केवी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया गया था। सांसद के इस कार्य के लिए ग्राम वासियों ने कोरोना महामारी काल में भी ग्रामीणों की समस्याओं पर संज्ञान लेकर ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाने में सहयोग करने हेतु आभार व्यक्त किया। ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने में कड़ी के रूप में कार्य करने वाले दिनेश हेंब्रम, साका पूर्ति , सुखदेव हेंब्रम , चितरंजन हेंब्रम इत्यादि ग्रामीण ट्रांसफार्मर गांव ले जाने में सहयोग किया ।