सरायकेला- खरसावां : जिले के कपाली में ईद को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़ तथा लॉक डाउन के उलंघन करने के आरोप में चार दुकानों को सील कर दिया। बुधवार को कपाली बाजार में उमड़ी भीड़ और लॉक डाउन का उलंघन करने के खिलाफ प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट ए मरांडी के नेतृत्व में पुलिस बल ने कपाली बाजार में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। तथा सरकार के गाइडलाइन के अनुसार पाबंदी के बावजूद खुले हुए एक लेडीज पार्लर, एक सैलून,एक जूता- चप्पल की दुकान तथा एक कपड़ा की दुकान समेत चार दुकानों को सील कर दिया। तथा फुटपाथ में बेचे जा रहे जूता- चप्पल को जब्त कर अपने साथओपी लेते गई। वहीं, पुलिस ने बगैर मास्क के घूम रहे लोगों को उठक- बैठक कराया तथा मास्क दिया तथा हिदायत देकर छोड़ दिया।पुलिस प्रशासन के इस एक्शन मुड़ को देख कर कई दुकानदार अपने- अपने दुकानों को बंद कर दिया। मजिस्ट्रेट ए मरांडी ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन का उलंघन करने वाले दुकानों के खिलाफ कारवाई की गई है। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को सख्ती से पालन किया जाएगा।